यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट में 52 से ज्यादा की औसत से 7530 रन बनाए, जिसमें 24 शतक शामिल थे. इसके अलावा यूसुफ ने 288 वनडे मैचों में 9720 रन ठोके, जिसमें उनके बल्ले से कुल 15 शतक निकले. मोहम्मद यूसुफ बेहद ही गरीब परिवार में जन्मे थे उनके पास पक्का मकान तक नहीं था. घर झुग्गियों में था और पिता रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारी थे. घर का खर्चा नहीं चल पाता था तो यूसुफ ने बेहद ही कम उम्र में टेलर की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया. यूसुफ जब 16 साल के हुए तो लाहौर के गोल्डन जिमखाना क्लब की नजर उन पर पड़ी. यूसुफ अच्छा क्रिकेट खेलते थे लेकिन उन्हें घर भी चलाना होता था और इसलिए वो टेलर की दुकान पर काम करते थे. यही नहीं उन्होंने पैसे कमाने के लिए रिक्शा तक चलाया था. <br /><br />#MohammadYousuf #Pakistan #Lahore